Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधप्रशासन-क्लबों की मिलीभगत से अवैध कारोबार का बोलबाला

प्रशासन-क्लबों की मिलीभगत से अवैध कारोबार का बोलबाला

[bs-embed url=”https://youtu.be/5GNAiVHemnc”]https://youtu.be/5GNAiVHemnc[/bs-embed]

दिल्ली के पीतमपुरा नेताजी सुभाष प्लेस में अभी हाल में क्लब और पुलिस के बीच विवाद में पुलिस पर वसूली करने के आरोपों के बीच, नेताजी सुभाष प्लेस कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में चल रहे नशे के कारोबार और क्लब लाउंज के कई अवैध गतिविधियों की भी परत खुलने लगे हैं। यहाँ चल रहे क्लब्स और ठेकों पर लग रहे आरोपों के बारे में। गैर लाइसेंसी क्लबों में चलाया जाता है नशे का अवैध कारोबार, जमकर होती है अंडर ऐज एंट्रीज, प्रशासन से हो जाती है क्लब मालिकों की सेटिंग, क्या प्रशासन और पुलिस के शह पर चल रहे हैं ये तमाम अवैध कारोबार ? नॉर्थ दिल्ली के सबसे बड़े कमर्शियल हब में युवाओं की भीड़ आम बात है।  लेकिन ये बात हैरानी की तब हो जाती है जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे या टीनएजर्स को यहाँ के क्लबों में आराम से आते और क्लब्स से निकलते देखा जाता है। इतना ही नहीं NSP के ही एक क्लब मालिक की मानें तो यहाँ चल रहे सभी क्लब्स और लाउन्ज जरूरी मानकों को पूरे नहीं करते और न ही उनके सभी सम्बंधित लाइसेंस या कागज़ात ही पूरे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है की आखिर ये क्लब इतने धड़ल्ले से चल कैसे रहे हैं ? पुलिस का इन क्लब्स के प्रति क्या रवैया है। इस बात को देखने के लिए जब इन क्लब्स में सैंकड़ों की भीड़ थी, उसी समय स्थानीय थाने को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुँची तो सही, लेकिन क्लब के बाहर तब तक इन्तजार करती रही जब तक सभी टीनएजर्स इन क्लबों से बाहर न निकल लिए।” जब कोतवाल से यारी , तो कौन पड़ेगा भारी “?  नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के नेताजी सुभाष प्लेस का आलम कुछ ऐसा ही जान पड़ता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments