[bs-embed url=”https://youtu.be/PcYnYieGImE”]https://youtu.be/PcYnYieGImE[/bs-embed]
पिछले लगभग 2 सालों से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे IMLTF यानी इंडियन मेडिकल लैब टैक्निशियन फेडरेशन के लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है। IMLTF मैंबर्स द्वारा कई बार किए गए धरना प्रदर्शन कैंडल मार्च के बाद 6 तारीख को होने वाली पेन डाउन स्ट्राइक को IMLTF ने कैंसिल कर दिया है। दरअसल 6 तारीख को होनी वाली पेन डाउन स्ट्राइक से दिल्ली सरकार भी बड़ी परेशानी में फंस सकती थी, क्योंकि लगभग 5,000 लैब टैक्निशियन अगर एक साथ स्ट्राइक पर जाते तो दिल्ली सरकार के फ्री इलाज जैसे दावों पर भी पलीता लग सकता था। हालांकि मंगलवार को IMLTF और दिल्ली सीएम के बीच हुई मीटिंग के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने 4 दिनों के अंदर उनकी मांगों को पूरा करना का वादा किया है, जिससे IMLTF के मैंबर्स काफी खुश हैं। लेकिन सदस्यों का कहना है कि अगर सीएम ने तय समय पर अपना काम नहीं किया तो वो फिर से स्ट्राइक पर जाएंगे। अब देखने वाली बात ये होगी कि आखिर दिल्ली सरकार IMLTF की मांगो को तय समय पर पूरा कर पाती है या फिर IMLTF मैंबर्स को अपनी मांगो के लिए दोबारा सड़कों पर उतरना पड़ेगा।