Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यइंडियन यूथ क्लब ने आयोजित किया क्रिकेट टूर्नामेंट

इंडियन यूथ क्लब ने आयोजित किया क्रिकेट टूर्नामेंट

[bs-embed url=”https://youtu.be/B_QPJ250d6s”]https://youtu.be/B_QPJ250d6s[/bs-embed]

यूथ अगर चाहे तो बड़े से बड़ा काम और कोई भी बड़ा आयोजन एक यादगार इवेंट बन जाता है।  जी हाँ ये नज़ारे कहीं आपको आईपीएल की याद तो नहीं दिला रहे ?  रंग बिरंगे जर्सी में खिलाडी, फ्लड लाइट से जगमगा रहे हरे भरे मैदान, बॉउंड्रीज़ पर स्पोंसर्स के डिस्प्ले वाले फेंसिंग, संगीत के धुनों पर थिरकती चीयर लीडर्स और सैंकड़ों की संख्या में बैठे दर्शक, जो इस क्रिकेट टूर्नामेंट का लुत्फ़ उठा रहे हैं।  हम बात कर रहे हैं दिल्ली के इंडियन यूथ क्लब द्वारा  आयोजित गोपीनाथ नवल किशोर कप क्रिकेट टूर्नामेंट की।  टी-20 के तर्ज पर आयोजित इस टूर्नामेंट में फ़ूड आर्ट्स , जेके इवेंट्स , एलेवेन कोर्स और ज़ीनत कुल चार टीमों ने हिस्सा लिया।
सिंगल नॉक आउट टूर्नामेंट की चैम्पियन रही टीम फ़ूड आर्ट्स जिसने टीम ज़ीनत को फाइनल में हरा कर खिताब पर कब्ज़ा जमाया। 
यहाँ माहौल पूरी तरह से क्रिकेट के रंग में ही रंगा हुआ था और छोटे से लेकर बड़े उम्र तक के लोगों ने भी इस क्रिकेट टूर्नामेंट का भरपूर आनंद उठाया।  आयोजन और मैनेजमेंट पूरी तरह से प्रोफेशनल, मानो आप कोई फ्रेंडली मैच नहीं , बल्कि आईपीएल जैसे ही किसी बड़े क्रिकेट इवेंट में पहुँच गए हों।  दरअसल साल 2008 में कुल नौ युवाओं के द्वारा स्थापित इंडियन युथ क्लब आज एक बड़े परिवार का रूप ले चूका है और अब तक लगभग चार सौ लोग इससे जुड़ चुके हैं। शुरुआत युवाओं से हुई लेकिन अब उनका पूरा परिवार इनके किसी भी इवेंट में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेता है , और यहाँ इकट्ठे हुए लोगों में भी आप हर उम्र के लोग देख सकते हैं।  देर रात तक चले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत या हार मायने नहीं रखते। मायने रखता है तो आपसी प्यार, भाईचारा  और ढेर सारी मौज मस्ती।  बात चाहे प्री मैच सेरेमनीज की हो या पोस्ट मैच प्रजेंटेशन्स , या फिर हो मौका ट्रॉफी को अन्वेल करने का, पूरा इंतज़ाम इवेंटफ़ुल और ग्रैंड दिखा।  कप अन्वेल करने में टीम ओनर्स , कैप्टैन्स और आयोजकों के बीच क्रिकेट के नेशनल कोच संजय भरद्वाज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे।  इंडियन यूथ क्लब इस तरह के कई बड़े इवेंट्स समय-समय पर करता रहता है , लेकिन मोटिव एक ही है ‘यूनाइटेड यूथ , यूनाइटेड इंडिया’ . 
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments