[bs-embed url=”https://youtu.be/Hu_F-odptcQ”]https://youtu.be/Hu_F-odptcQ[/bs-embed]
एक नए संकल्प और नई ऊर्जा के साथ नार्थ दिल्ली नगर निगम ने अपने कुछ जोनल कार्यालय के नाम बदलें है वहीँ एक नया जोन भी बनाया गया है। नार्थ दिल्ली की पांच विधानसभा क्षेत्रों के 18 वार्ड को लेकर बने इस नए जोन का नाम केशवपुरम ज़ोन रखा गया है। नार्थ दिल्ली की मेयर ,स्टेंडिंग कमिटी चैयरमेन सहित बीजेपी के तमाम निगम पार्षद और नेताओं की मौजूदगी में केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ हर्ष वर्धन ने इसका उद्घटान किया। डॉ हर्ष वर्धन ने इस नए जोन की वार्ड कमिटी के नए पार्षदों को नए संकल्प के साथ काम करने की नसीहत दी। नार्थ दिल्ली नगर निगम का कहना है की नया जोन बनाने का मकसद है की प्रशासन , और प्रशासनिक कार्यालय लोगों के बेहद नजदीक आए और लोग अपने कार्यों को आसानी से करवा सकें। सूचनाओं और शिकायतों पर पारदर्शिता हो और भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। यहाँ के लोगों को सिविल लाइन या रोहिणी जाना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था और परेशानी होती थी।दिल्ली नगर निगम में साफ़ सफाई ,पार्किंग , और अतिक्रमण और अवैध कब्जे हटाना ही मुख्य काम रहा है लेकिन नगर निगम की नई तस्वीर में भी पुराने ही मुद्दे अभी तक हावी है। इनसे निपटना इस नए निज़ाम के लिए आसान नजर नहीं आ रहा है तो इसके वजह यह है की दिल्ली नगर निगम में चुनकर आए बीजेपी पार्षद सभी नए है और अनुभव की कमी है ,जबकि अधिकारी पुराने है और सालों से एक ही इलाकों में जमें है। इस बदलाव के बाद हालत में क्या बदलाव आतें है यह देखना अभी बाकी है।