[bs-embed url=”https://youtu.be/qnJYJjfNTmI”]https://youtu.be/qnJYJjfNTmI[/bs-embed]
दिल्ली में कानून व्यवस्था किस भरोसे चल रही है अभी तक इसकी जवाब देही ही निश्चित नहीं हो पा रही हा। लगातार अपराधों का ग्राफ ऊंचाई पकड़ रहा है और दिल्ली पुलिस भी लाचार सी नजर आ रही है। साउथ दिल्ली के दो अलग अलग थाना इलाकों में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कोटला मुबारकपुर और वसन्त कुंज दोनों जगह लगभग 35 लाख की चोरी को अंजाम देने के बाद चोर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ये तस्वीरें हैं कोटला मुबारकपुर के बापू पार्क की उस कालोनी की जहाँ रहने वाले एक बीजेपी के नेता के घर में चोरों नेचोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने करीब 14 लाख की सोने चांदी की ज्वेलरी और सवा लाख रुपये कैश और 4 मोबाइल चोरी कर लिये। इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें ये देखा जा सकते हैं कि किस तरह से चोरों ने घर मे अलमारी तोड़ी और लॉकर को डेमेज करके ज्वेलरी और कैश चोरी कर ली। वारदात के वक्त परिवार के लोग ड्राइंग रूम में सो रहे थे और ये बेखौफ चोर घर में घुस गए। सवाल ये है कि कैसे परिवार के लोग इतनी गहरी नींद में सो रहे हैं कि घर में चोर घुस गए और चोरी को अंजाम दे दिया। सुबह जब इन लोगों की आंख खुली तब जाकर इस वारदात के बारे में पता चला। चोरी की दूसरी वारदात वसन्त कुंज नार्थ इलाके में हुई। जहां डीडीए मार्किट में स्थित शराब के ठेके पर चोरों ने दीवार तोड़कर अंदर रखा कैश चोरी कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार चोरी की गई रकम 20 लाख के आसपास है, क्योंकि दुकान में 3 दिन का कैश रखा हुआ था। सवाल ये है कि तीन से कैश रखने की भनक चोरों को कैसी लगी ये सवाल का विषय है। डीसीपी ईश्वर सिंह ने कोटला चोरी वाले मामले की पुष्टि करते हुए फोन पर बताया कि न्हें चोरी की जानकरी मिली है। जिसमे 45 तोला सोना, एक किलो चांदी के जेवरात और एक लाख से ज्यादा कैश के अलावा 4 मोबाईल चोरी हुई है। लोकल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।