Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहरियाणा में क़ानून व्यवस्था फेल - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

हरियाणा में क़ानून व्यवस्था फेल – भूपेंद्र सिंह हुड्डा

[bs-embed url=”https://youtu.be/oXbjCo4Azs4″]https://youtu.be/oXbjCo4Azs4[/bs-embed]

कुछ दिन पहले फरीदाबाद के पलवली गाँव में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या के मामले में पुलिस ने भले ही 27 नामजद लोगों में से 21 लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया हो , लेकिन हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फिर भी लगता है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चौपट पड़ी है। हुड्डा ने पलवली गाँव का दौरा करते हुए दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने का भरोसा दिलाया। हुड्डा के साथ पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ,तिगांव से कांग्रेस विधायक ललित नागर ,पलवल विधायक करण दलाल ,पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप तथा पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर सरीखे नेता उनके साथ थे जिन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर सांत्वना दी। वही पूर्व विधानसभा स्पीकर कुलदीप शर्मा ने भी पलवली गाँव में हुई घटना के पीछे दुःख जताते हुए सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी और कहा की सरकार पूरी तरह से फेल है वही उन्होंने कहा की गुड़गांव में हुए प्रदुम्न की हत्या के बाद मुख्यमंत्री वहाँ पहुँचे क्योंकि मामला मिडिया में उछल चुका था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments