Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षामानव रचना विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सम्मान में 'सजदा'

मानव रचना विश्वविद्यालय में शिक्षकों के सम्मान में ‘सजदा’

[bs-embed url=”https://youtu.be/K5urixrQVPs”]https://youtu.be/K5urixrQVPs[/bs-embed]

फरीदाबाद में मानव रचना यूनिवर्सिटी में टीचर्स डे के मौके पर सभी गुरुओं की शान में एक कार्यक्रम ” सजदा” का आयोजन किया गया, जिसमें फ़िल्मी गानों साथ-साथ शायरी की भी प्रस्तुति दी गई। गुरु का सभी के जीवन में बेहद महत्वपूर्ण स्थान होता है। गुरु के मार्गदर्शन के बिना जीवन में सफलता की उम्मीद करना बेमानी है। आज गुरुओं की महिमा और उनका शुक्राना अदा करने के लिए मानव रचना यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन ने अपनी कविताएं और गायक पदमजीत सहरावत ने साथ-साथ प्रस्तुति दी। वर्धन ने कहा कि टीचर्स डे के मौके पर उन्हें अपनी कविताएं साझा कर अच्छा लग रहा है । साथ ही पदमजीत सेहरावत ने कहा कि यह ‘सजदा’ का पहला कार्यक्रम था और उम्मीद करते हैं कि यह आगे भी जारी रहेगा। इस मोके पर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ एन सी वधवा ने कहा कि ये कार्यक्रम गुरुओं को समर्पित था और उन्होंने मंच से प्रस्तुति देने पर श्री वर्धन और पदमजीत सहरावत का धन्यवाद् किया। इस मौके पर फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर डॉ हनीफ कुरैशी, आईपीएस भारती अरोड़ा भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments