Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यसंत सूरदास के नाम पर रखा जाएगा गुडियर मेट्रो स्टेशन का नाम?

संत सूरदास के नाम पर रखा जाएगा गुडियर मेट्रो स्टेशन का नाम?

[bs-embed url=”https://youtu.be/H1uvrxe7vEs”]https://youtu.be/H1uvrxe7vEs[/bs-embed]

फरीदाबाद के सेक्टर 8 स्थित सीही गाँव को जल्द ही नई पहचान मिल सकती है जिसके लिए महान सन्त और कवि सूरदास की जन्म स्थल सीही के नाम पर गुडियर मेट्रो स्टेशन का नाम रखने की प्रशासनिक प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी। स्थानीय प्रशासन के बाद अब अगर सरकार की मंजूरी भी मिल गयी तो गुडियर मेट्रो स्टेशन का नाम सन्त सूरदास मेट्रो स्टेशन सीही होगा ।गौरतलब है सीही गाँव स्थित सन्त सूरदास जन्म स्थली के नाम पर कोई स्टेशन या किसी मुख्य सार्वजनिक स्थल का नाम ना होने के कारण इस ऐतिहासिक स्थल की छवि धूमिल होने का खतरा मंडराने लगा था जिसको लेकर स्थानीय लोग चिंतित थे और इस स्थल को पहचान दिलाने के लिए लम्बे समय से प्रयासरत भी थे और अब आखिरकार स्थानीय लोगों की महेनत रंग लाने लगी है। एक कार्यक्रम के दौरान गाँव सीही पहुँचे जिला उपायुक्त समीरपाल सरों को जब ग्रामीणों ने इस समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने ग्रामीणों द्वारा पहले से उन्हें सौंपी गई फाइल साइन कर स्टेशन का नाम बदलने की मंजूरी के लिए सरकार को भेज दी। इस विषय मे अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय पार्षद कुलवीर तेवतिया ने बताया कि गाँव के लोगों की ये वर्षों पुरानी माँग है और स्थानीय प्रसासन की पहल के बाद उन्हें लगता है कि उनकी माँग पूरी हो जाएगी । वहीं फरीदाबाद जिला उपायुक्त समीरपाल सरों की मानें तो अगर सरकार की मंजूरी मिल गयी तो गुडियर मेट्रो स्टेशन का नाम सन्त सूरदास मेट्रो स्टेशन सीही होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments