[bs-embed url=”https://youtu.be/u4eXsMS3P_s”]https://youtu.be/u4eXsMS3P_s[/bs-embed]
हरियाणा राज्य परिवहन निगम की फ्लाइंग टीम ने आज लगभग 30 से 35 बस चालकों एवं कन्डक्टर का किया जुर्माना , आज जब दिल्ली दर्पण की टीम फ्लाइंग दस्ते के साथ नेशनल हाईवे आगरा से पलवल पर खड़ी हुई और दिल्ली से आगरा जाने वाली बसों को चेक किया तो देखा 90 % बस चालक एवं कन्डक्टर बिना वर्दी के बस में मिले | जब फ्लाइंग टीम ने उनसे वर्दी के लिए पूछा तो किसी ने कहा की आज ड्रेस साफ़ नहीं हे , कोई बोलता हे की ड्रेस में गर्मी लगती हे , और कोई बोलता की सरकार की तरफ से हमें ड्रेस नहीं दी गयी है | ड्राइवर एवं कन्डक्टर ने हमारे पत्रकार विनोद वैष्णव से सवाल की ये फ्लाइंग टीम हमारे ऊपर तो 1000 का जुरमाना कर रही हे लेकिन खुद फ्लाइंग टीम ने वर्दी नहीं पहनी हुई हे इनका भी तो जुरमाना होना चाइये | इस बाबत जब हमारे स्वंददाता विनोद वैष्णव से फ्लाइंग टीम से पूछा तो टीम फ्लाइंग से जसवंत ने कहा की बिलकुल हमें भी वर्दी में होना चाहिए लेकिन क्या करें सरकार की तरफ से हमें वर्दी नहीं मिली है | पलवल डिपो ड्यूटी इंस्पेक्टर बीर सिंह गोपीखेड़ा ने कहा की जी एम गर्ग साहब की तरफ से स्पस्ट निर्देश हे की हेल्पर से लेकर के ट्रैफिक मैनेजर तक सभी को वर्दी पहनना अनियवार्य हे लेकिन खुद बीर सिंह गोपीखेड़ा ने भी अपनी वर्दी नहीं पहनी हुई थी | फरीदाबाद, बल्लबगढ़ डिपो इंचार्ज बस स्टैंड तेज सिंह ने कहा की जी एम नागपाल की तरफ से स्पस्ट निर्देश है की हेल्पर से लेकर के ट्रैफिक मैनेजर तक सभी को वर्दी पहनना अनियवार्य हेै लेकिन खुद तेज सिंह ने भी अपनी वर्दी नहीं पहनी हुई थी | जब बस में सफर करने वाली सवारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा अगर बस स्टाफ वर्दी में होगा तो बस स्टाफ पर भरोसा ज्यादा होगा और सुरक्षा ज्यादा महसूस होगी