Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधआजादपुर एमसीडी कॉलोनी में आफत में जान?

आजादपुर एमसीडी कॉलोनी में आफत में जान?

[bs-embed url=”https://youtu.be/1m0PM3XFEqY”]https://youtu.be/1m0PM3XFEqY[/bs-embed]

आजादपुर के इलाकों में सड़कों एवं अन्य स्थानों पर जमा पानी में डेंगू फैलानै वाले मच्छरों को पनपते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है,  लेकिन बावजूद इसके यहां पर ना तो एमसीडी और ना ही दिल्ली सरकार कोई इन्तजाम करते दिख रहे हैं। पिछले एक महीने से यहां पर सीवर जाम है और पानी सड़कों पर आकर जमा हो गया है और लोग डेंगू के बढ़ते खतरे के भंवर में घुसते जा रहे हैं, लेकिन सरकार और एमसीडी एक दूसरे की जिम्मेदारी तय करने को ले कर ही आपस में लड़ रहे हैं। आजादपुर पुरानी एमसीडी कॉलोनी में ये हाल है कि यहां पर सीवर का पानी सड़कों पर आ गया है।  सीवर वाले और एमसीडी वाले दोनों अधिकारियों और कर्मचारियों को यहां के स्थानिय लोग शिकायत कर चुके हैं,  लेकिन कोई नहीं सुनता । डेंगू की समस्या यहां रहने वाले लोगों को हो रही है और प्रशासन का ढुलमुल रवैया इनको भारी पड़ रहा है। यहां पर इस पानी में पल रहे मच्छरों से लोगों के डेंगू की बीमारी फैल रही है, लेकिन प्रशासन बेपरवाह है। यहां के स्थानिय लोगों ने संबंधित सभी अधिकारियों के सामने समस्या समाधान के लिए शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई इनकी सुन नहीं रहा है। वहीं जब दिल्ली दर्पण टीवी की टीम ने इस जगह का जायजा लिया तो लोगों का बस यही कहना था कि जिसको भी शिकायत करते हैं वो कभी इस समस्या को ठीक करने का वादा तक नहीं करता।  बल्कि वहां से  उन्हें अभद्र व्यवहार करके भगा देता है। शासन-प्रशासन की इस तरह से इन लोगों की समस्या को अनदेखा करना कहीं ना कहीं लोगों में गुस्सा बढ़ा रहा है। और यहां के लोग खुद लाचार महसूस कर रहे है। स्थानिय लोगों का कहना है कि सड़कों पर सीवर का पानी जमा होने से उसमें काफी मच्छर पनप रहे हैं, लोग बीमार हो रहे हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सरकार अगर जल्द से जल्द इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया तो यहां कि समस्या और अधिक गंभीर हो सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments