[bs-embed url=”https://youtu.be/n9-dRa_gnx4″]https://youtu.be/n9-dRa_gnx4[/bs-embed]
महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहे। दौरे की शुरुआत उन्होंने हरिद्वार से की राष्ट्रपति कार्यक्रम के मद्देनजर हरकी पौड़ी घाट को आम श्रद्धालुओं के लिए खाली करा लिया गया था। हरकी पौड़ी पर पूजन के बाद महामहीम राष्ट्रपति दिव्य सेवा मिशन को रवाना हुए जहाँ वह प्रेम सेवा मिशन के अभिनंदन कार्यक्रम में हुए शामिल हुए । राज्यपाल के के पॉल, सीएम त्रिवेंद सिंह रावत, मंत्री मदन कौशिक, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ओर विधानसभा सपीकर प्रेम चंद अग्रवाल और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। महामहिम नेे कहा उत्तराखंड आना शौभाग्य की बात है। यह देवों की भूमि यहां जब भी मौका मिलेगा मैं जरूर आऊंगा। उन्होंने कहाँ की आज मौसम ठीक नहीं था जिस वजह से कई लोगों को परेशानी भी हुई, लेकिन उसके बावजूद सब लोगों की काम की इच्छा शक्ति देख कर दिल को प्रसन्ता हुई। राष्ट्र निर्माण के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।