[bs-embed url=”https://youtu.be/WANhusUDrAE”]https://youtu.be/WANhusUDrAE[/bs-embed]
फरीदाबाद में मंदिर और धर्मशाला के पास रिहायशी क्षेत्र में शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में सैंकड़ों लोग सडक़ों पर उतर आये और जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने बल्लभगढ़ के मोहना मार्ग को घंटे जाम रखा तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी। सडक़ों पर जाम लगा रहे ये सभी लोग बल्लभगढ़ के मोहना रोड स्थित आसपास की कालोनियों के रहने वाले हैं। जो अपने पड़ोस में शराब का ठेका खोले जाने का विरोध कर रहे है । पिछले दिनों भी सामाजिक संगठनों ने ठेका हटाए जाने को लेकर एक बैठक की थी तथा प्रशासन को भी एक ज्ञापन दिया था। उद्योगपति व पंजाबी नेता अजय जुनेजा की मानें तो जिस जगह पर यह ठेका खोला गया है, वहां पर धर्मशाला और मंदिर आस -पास है। स्थानीय लोगो का कहना है की इस ठेके के खुलने से आसपास का माहौल खराब हो जाएगा। इसलिए हम प्रशासन से मांग करते हैं कि इस ठेके को यहां से बंद किया जाए।वहीं विधायक मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपरचंद शर्मा की मानें तो वे इस मामले में जांच करवाएंगे। यहां दो शराब के ठेके पास-पास जगहों पर खोले गए हैं, जिन्हें तुरंत बंद करवाया जाएगा। पुलिस द्वारा बार-बार समझाए जाने के बाद भी इन लोगों ने जब जाम नहीं खोला तो स्थानीय विधायक मूलचंद शर्मा के भाई मौके पर आए तथा उनके द्वारा तत्काल ठेका बंद करवाए जाने के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम खोल दिया।