[bs-embed url=”https://youtu.be/N-3nilOUo1g”]https://youtu.be/N-3nilOUo1g[/bs-embed]
गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के बच्चे प्रद्युम्न की निर्मम हत्या जैसी दिल को दहला देने वाली घटना के बाद दिल्ली एनसीआर के तमाम प्राइवेट स्कूलों में पेरेंट्स अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। वहीँ गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल से निकली आग की लपटें अब दिल्ली के रोहिणी तक भी पहुँचती दिखाई दे रही है। यहाँ पेरेंट्स ने बच्चों की सुरक्षा को ले कर रेयान इंटरनेशनल स्कूल रोहिणी की तमाम खामियां मीडिया के सामने रखी । हालाँकि कुछ पेरेंट्स को स्कूल के अंदर जाने दिया गया था जिनकी मुलाकात प्रिंसिपल से भी हुई और उनका कहना था की बच्चों की सुरक्षा को लेकर तमाम माँगे उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के सामने रखी हैं। स्कूल के बाहर खड़े सभी पेरेंट्स प्रिंसिपल से मिलना चाहते हैं। जहाँ एक तरफ बच्चों की सुरक्षा को लेकर पेरेंट्स में दहशत का माहौल है, वहीं दूसरी तरफ स्कूल उन्हीं पेरेंट्स को स्कूल के अंदर घुसने से भी रोक रहा है जिनके लिये इन सभी प्राइवेट स्कूलों के द्वार हमेशा खुले रहते थे ।