[bs-embed url=”https://youtu.be/gLGc3-y5hqM”]https://youtu.be/gLGc3-y5hqM[/bs-embed]
धर्मनगरी हरिद्वार में भारी बारिश के बाद सोलानी नदी ने क्षेत्र में जमकर कहर मचाया है लगातर हो रही बारिश से सोलाना में भीषण बाढ़ आई है बाढ़ के पानी ने लंढौरा जौरासी मार्ग पर बने 13 करोड़ की लागत के पुल को भी पल भर में धराशायी कर दिया ग्रामीणों के मुताबिक करीब दो वर्ष पहले ही 13 करोड़ की लागत से ये पुल बनाया गया था लेकिन 13 करोड़ की लागत का पुल नदी के तेज बहाव के आगे 13 मिनट भी नही टिक सका बाढ़ के सैलाब में पुल देखते ही देखते ताश के पत्तो की तरह बिखर कर नदी में समा गया ग्रमीणों के मुताबिक पुल टूटने से करीब दो दर्जन गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। बाढ़ ने पुल के अलावा ग्रामीणों की फसल भी तबाह कर दी है। जिन खेतो में हरी भरी फसल लहलहा रही थी वहां आज पानी का समुंदर नजर आ रहा है।