Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधकरावल नगर में कैश वैन से 70 लाख की लूट

करावल नगर में कैश वैन से 70 लाख की लूट

[bs-embed url=”https://youtu.be/YmqWEtGHo9E”]https://youtu.be/YmqWEtGHo9E[/bs-embed]

राजधानी दिल्ली में लुटेरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी बानगी उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके में देखने को मिली। यहां  कुछ बदमाशों ने सरेआम कैश वैन से लाखों रुपये लुट कर फरार हो गये।  बदमाशों ने ना केवल वैन में मौजूद कैशियर को गोली मारी, बल्कि वैन में बैठे गन मैन के सर पर पिस्टल से वार भी किया। जानकारी के मुताबिक शाम करीब 5 बजे ये कैश वैन लोनी गाजियाबाद होते हुए जन लक्ष्मी फाइनैंस कंपनी से कैश लेकर जौहरीपुर कर्दम फार्म के पास शराब के ठेके का कैश लेने जा रही थी।  रास्ते में वैन के सामने एक बाइक खड़ी थी तभी वैन रुकी और गनमैन ने उतर कर पुछा कि वैन क्यों खड़ी हो तो पीछे से 4 नकाबपोशों ने कैशियर मुन्नव्वर पर गोली चला दी जिसमें से एक गोली मुन्नव्वर के हाथ पर लगी।  इसके साथ ही बदमाशों ने गनमैन के सर पर बट से वार किया और वैन से करीब 70 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है हालाकिं वो इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर रही है, जबकि एक स्थानीय व्यक्ति ने सारे मामले की जानकारी दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments