[bs-embed url=”https://youtu.be/ZzThvdpHmlM”]https://youtu.be/ZzThvdpHmlM[/bs-embed]
रोहिणी के विजय विहार थाना पुलिस ने एक नन्ही मासूम को अपहरण के महज तीस घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ताओं के गिरोह को गिरफ्तार करने में भी सफल रही। इस गिरोह में दो महिलाएँ भी शामिल थी जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। घटना शुक्रवार शाम की है। इन बच्चों की माँ अस्पताल में थी , गरीब पिता मजदूरी करने गया था और डेढ़ साल की मासूम के साथ अन्य दो बच्चे भी घर के बाहर खेलने में मशगूल थे। तभी विशाल नाम के इस शख्स ने नापाक मंसूबे के साथ बच्चों को पास वाले पार्क तक बुलाया और डेढ़ साल की इस बच्ची को अगवा कर लिया, जबकि दो अन्य बच्चों को बहला-फुसला कर वहां से वापस भेज दिया। जब ये गरीब पिता काम से वापस लौटा तो उसकी बच्ची गायब थी, काफी तलाशने के बाद भी बच्ची का पता न चलने पर पुलिस को इत्तला की गई , जिसके बाद पुलिस ने चौकसी के साथ करवाई करते हुए बच्ची को बरामद कर लिया , और अपहरणकर्ता अब पुलिस की गिरफ्त में है। मजदूरी कर परिवार का पेट भरने वाला यह गरीब बाप , दिल्ली पुलिस का शुक्रगुजार है। वहीं नन्हें बच्चे भी अपनी बहन को वापस पा कर बेहद खुश दिख रहे हैं। अब बच्ची को अगवा करने वाले इस गिरोह को देखिये , विशाल और उसके साथ ये दो महिलाएँ सुषमा और हीना। पुलिस की मानें तो ये तीनों ड्रग एडिक्ट्स हैं और अपहरण के बाद बच्ची को बेचने की फिराक में थे। बच्ची को नशे का इंजेक्शन दे कर बेहोश रखा था और ग्राहक की तलाश में जुटे थे। पुलिस की चौकसी ने इस मासूम को अपने परिवार से मिला दिया, नहीं तो शायद एक और मासूम की ज़िन्दगी बर्बाद हो सकती थी। बहरहाल इस गरीब परिवार के लिय ये एक बड़ी राहत की बात है। इस मासूम के पिता इतने गरीब हैं की इनके पास इस बच्ची की तस्वीर तक मौजूद नहीं थी जिससे की बच्ची की पहचान की जा सके। पुलिस टीम ने निशानदेही और सूझ-बूझ से ही महज तीस घंटे के भीतर ये मामला सुलझा लिया।