[bs-embed url=”https://youtu.be/QQ01aMV0XrM”]https://youtu.be/QQ01aMV0XrM[/bs-embed]
गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के दौरे को दो दिन भी नहीं बीते कि उत्तर प्रदेश की पुलिस का खौफनाक चेहरा सामने आया है। चैकिंग के दौरान यूपी पुलिस के दो सिपाहियों ने पंजाब से आए तीन कपड़ा व्यापारियों के साथ मारपीट और बदसलूकी की। दरअसल व्यापारियों के मुताबिक वो अपनी गाड़ी से गाजियाबाद से लोनी की ओर जा रहे थे तभी क्राइम ब्रांच में तैनात मुकेश और अमित नामक दो युवकों ने उन्हें रोका और जबरन व्यापारियों को धमकाना शुरू कर दिया। व्यापारियों के मुताबिक सिपाहियों ने उनसे 10 लाख रुपये की मांग की और न देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे और मारपीट करने लगे। साथ ही गाड़ी में रखे दो लाख रुपये भी छीन लिए। वहीं मौका पाकर एक व्यापारी ने 100 नंबर पर कॉल किया जिसके बाद पुलिसवालों ने इन व्यापारियों को छुड़ाया। जांच के बाद दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ मुकदमा लिख दिया गया। फिलहाल कॉस्टेबल मुकेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा कॉन्स्टेबल अमित फरार हो गया है।