[bs-embed url=”https://youtu.be/ATed124DyTs”]https://youtu.be/ATed124DyTs[/bs-embed]
फ़रीदाबाद में चेन स्नेचिंग और चोरी की बढ़ती वारदातों से चिंतित पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी पूरी रात सड़कों पर नजर आए। फरीदाबाद की सड़कों पर लगने वाले नाके, चौकी और थाने का रात भर निरीक्षण किया| इस दौरान कई पुलिसकर्मियों को डांट भी पिलाई और निर्देश भी दिए| आधी रात को जब पूरा शहर नींद के आगोश में था तो पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी सड़कों पर अपने मातहत अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को डांट पिलाते और निर्देश देते नजर आये | शहर में चोरी और चेन स्नैचिंग जैसी वारदातों से चिंतित पुलिस कमिश्नर ने रात के वक्त पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की जांच करने के लिए निकले कि वह शहर को सुरक्षित रखने के लिए कितने चौकन्ने हैं | इस दौरान उन्होंने सेक्टर 12, सेक्टर 9, सेक्टर 7, सिटी थाना, सदर थाना, बल्लभगढ़ , सेक्टर 55 और जिले की आखिरी सीमा पर बनी चौकी सीकरी तक नाके और पुलिस चौकियों का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कई जगह पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए| खास तौर से पुलिस द्वारा हाईवे पर लगाए गए नाकों के बेरिकेट्स को रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के आदेश दिए, ताकि पुलिस द्वारा लगाए गए नाकों पर वाहन चालकों को दूर से ही दिखाई दें| सरप्राइज चेकिंग के दौरान वाहनों को चेक कर रहे पुलिसकर्मियों द्वारा चालान बुक को भी चेक किया |