[bs-embed url=”https://youtu.be/7Tb6NMFKQiE”]https://youtu.be/7Tb6NMFKQiE[/bs-embed]
फरीदाबाद के पलवली गांव में हुई 5 लोगों की हत्या के मामले में हरियाणा के उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री विपुल गोयल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। मंत्री ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा की इस घटना के आरोपी चाहे कोई भी हो कितना भी बड़ा हो किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलवाने की भी बात करेंगे। दरअसल 5 दिन पहले चुनावी रंजिश को लेकर गोलियों से भूनकर गांव में 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस लगभग 21 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि बाकी कई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए है। मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बाकी आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात भी कही ।