Sunday, January 19, 2025
spot_img
Homeअपराधस्कूल में आपस में हुई थी कहासुनी, बाहर मारा चाकू, हालत गंभीर

स्कूल में आपस में हुई थी कहासुनी, बाहर मारा चाकू, हालत गंभीर

[bs-embed url=”https://youtu.be/F_Qt3ubCafA”]https://youtu.be/F_Qt3ubCafA[/bs-embed]

दिल्ली में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है लेकिन रोहिणी इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल में ऐसी घटना हुई जिसे सोच के भी रूंह कांप जाएगी। स्कूल में पढ़ने वाले साथी छात्रों ने आपस की लड़ाई में ही फारूख नाम के बच्चे को चाकू से गोद दिया जिसके बाद फारूख की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में फारुख का अपने किसी सहपाठी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने फारुख को स्कूल के बाहर मिलने की धमकी दी लेकिन बाहर जो हुआ उसने पैरेंट्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। दरअसल बाहर आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा हुआ था और उसने मिलकर फारूख के ऊपर चाकू से वार कर दिए जिससे फारुख बुरी तरह से घायल हो गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज़ कर लिया है लेकिन पीड़ित और आरोपी दोनों ही नाबालिग हैं। लिहाज़ा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है की हमलावरों में आरोपी नाबालिग के साथ कोई बालिग तो शामिल नहीं। वहीं दूसरी तरफ अभिभावकों के लिए भी ये चिंता का विषय है कि आखिर स्कूलों मे इस तरह की घटनाएं होंगी तो वो अपने बच्चों को स्कूल कैसे भेज पाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments