Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeअन्यपटाखा बैन होने पर व्यापारियों ने सरकार को सुनाई खरी-खरी

पटाखा बैन होने पर व्यापारियों ने सरकार को सुनाई खरी-खरी

[bs-embed url=”https://youtu.be/BgrsBNTHlRw”]https://youtu.be/BgrsBNTHlRw[/bs-embed]

गुरुग्राम -मोहित कुमार
सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली एनसीआर में लगाए गए पटाखों की ब्रिकी पर बैन के बाद साईबर सिटी गुरुग्राम में पटाखा कारोबारियों ने अपने अपने गोदाम और दुकाने बंद कर दी है । पटाखा व्यापारियों का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट ने बंद करने के आदेश दिए हैं तो बंद ही करेंगे लेकिन ये आदेश अगर कई महीनों पहले आए होते तो शायद हम लोगों को इतना नुकसान नहीं होता । अगर इनको दिवाली से कुछ दिन पहले ही पटाखों की ब्रिकी पर रोक लगानी थी तो फिर पटाखा लाइसेंस क्यों दिए गए। वहीं गोदामों पर पटाखा खरीदने पहुंचे लोग पटाखा ना मिलने से नाराज दिखाई दिए और साफ तौर पर कहा कि देश मे केवल हिंदुओ के त्यौहारों को निशाना बनाया जा रहा है होली पर पानी बंद तो दिवाली पर पटाखे बंद ऐसा नहीं होना चाहिए । पूरे गुरुग्राम में पटाखों के होलसेल गोदाम करीब एक दर्जन से ज्यादा हैं जबकि फुटकर व्यापारियों की संख्यां 500 के करीब है ऐसे में दिवाली के लिए लाखों करोड़ो का माल खरीद चुके इन पटाखा व्यापारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments