Sunday, January 19, 2025
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद पुलिस की शर्मनाक करतूत

फरीदाबाद पुलिस की शर्मनाक करतूत

[bs-embed url=”https://youtu.be/IpvmsERziMM”]https://youtu.be/IpvmsERziMM[/bs-embed]

फरीदाबाद-जयप्रकाश भाटी
दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिससे एक परिवार पर मानो पहाड़ टूट गया हो। दरअसल मामला फरीदाबाद की त्रिखा कलोनी का है जहाँ रहने वाली एक महिला ने दीवाली के दिन अपने पड़ोसी को घर के बाहर कूड़ा डालने से मना दिया। पड़ोसी को ये बात नागवार गुजरी और उसने 15, 20 लड़को के साथ महिला और उसकी बेटियो और पति की जमकर धुनाई कर दी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष फरीदाबाद की अग्रसेन चौकी में शिकायत करने पहुंचे लेकिन पुलिस को रवैया हैरान करने वाला था। पीड़ित के मुताबिक पुलिस ने उनसे खुद अपना मेडिकल कराने क बात कही और आरोपी को आवभगत करके कुर्सी पर बैठाया। मामले की जाँच कर रहे ASI समय सिंह ने पीड़ित पक्ष के खिलाफ जो रिपोर्ट बनाई वो हैरान करने वाली थी एएसआई ने लिखा कि उसने घटना की जगह जाकर पूछताछ की है जिसमे उसे पता चला कि लड़कियों और उनकी मां का चाल चलन ठीक नहीं था और एएसआई ने ये तक लिखा कि खुद महिला के पति ने ये बात कबूली है जबकी महिला का पति इस बात से इंकार कर रहा है। पुलिस जाँच में दोनों बेटियों और उसकी माँ को चरित्रहीन होने का प्रमाण पत्र देने के बाद अब बेटियां सदमे में है उन्होंने कैमरे पर रो-रो कर कहा कि उनका पड़ोसियों से झगड़ा हुआ था जिसपर पुलिस ने उचित कार्यवाही नही की। वहीं इस रिपोर्ट के बाद आस पास रहने वाले लोगो से उनके चरित्र के बारे में बात की गई तो सभी ने उन्हें अच्छे चरित्र का परिवार और अच्छे चरित्र की लड़कियां बताया। वही अब इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में है और रिपोर्ट पेश करने वाले जाँच अधिकारी समय सिंह के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कह रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments