[bs-embed url=”https://youtu.be/1aPDa835NUQ”]https://youtu.be/1aPDa835NUQ[/bs-embed]
गुरुग्राम-मोहित कुमार
नगर निगम और ICICI बैंक के बीच एक करार किया गया है जिसके द्वारा अब गुरुग्राम के लोगों को पानी और प्रॉपर्टी टैक्स देने के लिए नगर निगम के चक्कर नहीं काटने होंगे बल्कि खुद निगम के कर्मचारी घर-घर जा कर लोगों से बिल वसूलेंगे। निगम ने इस योजना के तहत करीब 16 टीमें गठित की हैं जो शुरू में बैंक कर्मचारियों के साथ साथ हर घर में जाकर बिल की जानकारी देंगी और लोगों का प्रोपर्टी और पानी का बिल भरेंगी। ये सुविधा इसलिए शुरू की गई ताकि जिन लोगों को ऑनलाइन पैमेंट की जानकारी नहीं है वो इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। लोगों को घर बैठे बिल भरने की सुविधा मिलेगी और साथ ही रसीद भी देदी जायेगी। 16 टीमों के सभी सदस्यों को एक ड्रैस कोड दिया गया है। इसके अलावा कोई व्यक्ति बिल बैंक में भरना चाहता है तो वो गुरुग्राम के किसी भी ICICI बैंक की ब्रांच में जाकर बिल भर सकता है। ICICI बैंक ने इसके लिए निगम से करार किया है और निगम को करीब 10 पीओएस मशीने दी हैं। ये पीओएस मशीन ऑनलाइन बिल भरकर रसीद तुरन्त निगम और उपभोक्ता को मुहैया कराएगी। चारों जॉन में अभी 10 मशीने है इसके बाद 6 मशीने और ली जाएंगी। जिसके बाद लोगों को काफी सहूलियत हो जायेगी और निगम को बिल भी वसूल करने में आसानी हो जायेगी। वही इस टीम में अभी एक बैंक कर्मचारी होगा और दूसरा निगम का जिससे आसानी से भुगतान हो सके। वही नगर निगम बाकायदा जो बिल भरने वाली टीम होंगी उनसे फोटो और मोबाइल नम्बर निगम वैब साइट पर डालेगी जिससे आसानी से उनकी पहचान लोगों को हो जाए।