[bs-embed url=”https://youtu.be/N18RRmTCSec”]https://youtu.be/N18RRmTCSec[/bs-embed]
दिल्ली -योगेन्द्र कुमार
दिल्ली में विकास भवन के बाहर बैठे लोग नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा अस्पतालों में कार्यरत हैं। पिछले लगभग 25 दिनों से सैकड़ों की संख्या में लोग रोज यहां धरना दे रहे हैं। दरअसल इनका कहना है कि ये लोग सरकारी डॉक्टरों और अस्पताल के बाकी कर्मचारियों के समान ही काम करते हैं लेकिन इनका वेतन उन लोगों से कम है। NHM से जुड़े इन कर्मचारियों की मांग है कि इन सबका वेतन भी सरकारी कर्मचारियों के जितना ही किया जाए क्योंकि ये भी उनके समान ही कार्य करते हैं। NHM से जुड़े इन कर्मचारियों का कहना है कि इन्होनें कई बार केजरीवाल से गुहार लगाई है साथ ही हेल्थ मिनिस्टर संत्येंद्र जैन से भी इन्हें कई बार आश्वासन मिला है लेकिन अभी तक इनकी समान कार्य समान वेतन की मांग पूरी नहीं हुई। फिलहाल सोचने का विषय ये है कि आखिर केजरीवाल और एलजी के बीच की तनातनी में बेचारे मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ क्यों किया जा रहा है? अगर स्वास्थ्य कर्मचारी ही हड़ताल पर रहेंगे तो क्या केजरीवाल द्वारा मुफ्त चिकित्सा जैसे तमाम दावे पूरे हो सकेंगे ये एक बड़ा सवाल है।