[bs-embed url=”https://youtu.be/vN96oD3ECdo”]https://youtu.be/vN96oD3ECdo[/bs-embed]
केशवपुरम-नवीन कुमार
दिल्ली के केशवपुरम में अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति द्वारा नौवें राजपूत राष्ट्रीय मेधावी छात्र और छात्रा मैरिट पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गणमाण्य लोगों ने शिरकत की और राजपूत समाज के उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होनें पढ़ाई में या अपने-अपने क्षेत्र में राजपूत समाज का नाम रोशन किया। इसके साथ ही कार्यक्रम में पहुंचे कुछ विशिष्ट अतिथियों का भी आदर सत्कार किया और यादगार के तौर पर मोमेंटो भेट किए। अखिल भारतीय राजपूत विकास समिति मेधावी बच्चों को सर्टिफिकेट, ट्रोफी इत्यादी देकर सम्मानित करते हैं और हर बार के कार्यक्रम में राज्यपाल, विधायक इत्यादि को बुलाकर उन्हे सम्मानित किया जाता है और साथ ही महिलाओं को भी पुरूषों के बराबर लेकर चलता है। साथ ही क्षत्रिय समाज के सभी लोगों को साथ लेकर चलने के लिए राजपूत विकास समिति होली मिलन समारोह इत्यादि का भी आयोजन करती है। जानकारी के लिए बता दें कि केशवपुरम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में करीब 200 बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें दिल्ली-एनसीआर के बाहर से आए बच्चे भी शामिल थे।