Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यसांसद मनोज तिवारी ने मेले में गाया गाना

सांसद मनोज तिवारी ने मेले में गाया गाना

[bs-embed url=”https://youtu.be/JTN2G4vhpow”]https://youtu.be/JTN2G4vhpow[/bs-embed]

रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जिन्होनें मर्यादा, सत्य, प्रेम, भातृत्व, मित्रत्व, एवं सेवक के धर्म की परिभाषा सिखाई उन्हीं की याद में उन्हीं को सवर्प्रिय मानते हुए वाल्मीकि समाज ने दिल्ली के रोहिणी में स्थित जापानी पार्क में तीसरे वाल्मीकि मेले का आयोजन किया। इस सम्मेलन में देश भर से वाल्मीकि समाज के बुद्धिजीवियों, अधिकारियों, नेताओं, कलाकारों और खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सहित कई नेता पहुँचे। जिन्हें चांदी के मुकुट पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनोज तिवारी ने वाल्मीकि समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। साथ ही वाल्मीकि जी का भजन गया। जिस पर मेले में मौजूद सभी लोग झूम उठे। साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए सरकार से बात करने का आश्वासन दिया। इस मेले में वाल्मीकि समाज के धर्म गुरु, संतो , मेधावी छात्र छात्राओं, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी , IAS ,IPS व अन्य अधिकारी तथा इस समाज से जुड़े अन्य प्रतिभाशाली लोगो को सम्मानित किया गया। मेले का मुख्य उद्देश्य इस समाज का स्तर ऊँचा उठाना है। इस सम्मेलन में भारत और भारत से बाहर रहने वाले वाल्मीकि समाज के लोगों ने शिरकत की जिससे मेले का आयोजन करवाने आयोजक भी खुश दिखे और आगे भी इसी तरह से मेले को चालू करने की बात कही। कुल मिलाकर कार्यक्रम में गीत संगीत से लेकर खेल खिलाड़ी तक शामिल थे। जिसमें दर्जनों तरह की विद्या का समन्वय देखने को मिला। वाल्मीकि समाज के मुताबिक उन्हें जरूरत है कि इसी तरह के कार्यक्रमों में एकजुट होकर समाज के लिए काम करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments