Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeविज्ञान/ तकनीकीमैकेनिकल स्वीपर करेंगे दिल्ली की सड़को की सफाई

मैकेनिकल स्वीपर करेंगे दिल्ली की सड़को की सफाई

[bs-embed url=”https://youtu.be/OVG19a7RaIg”]https://youtu.be/OVG19a7RaIg[/bs-embed]

नॉर्थ दिल्ली की सड़कें अब पहले से ज़्यादा चकाचक और साफ सुथरी होने जा रही हैं। नॉर्थ एमसीडी ने अपने अंतर्गत आने वाली सड़कों की सफाई के लिए चार मैकेनिकल स्वीपरों को मैदान में उतारा है। उत्तरी दिल्ली की मेयर प्रीति अग्रवाल और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर से चारों मैकेनिकल स्वीपर को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मेयर प्रीति अग्रवाल के मुताबिक इन मैकेनिकल स्वीपरों से बिना धूल उड़ाए ही सड़कों की सफाई की जा सकेग। मेयर के मुताबिक इस मशीन से पहले सड़क पर पानी का छिड़काव होगा, जिससे सफाई करते समय धूल नहीं उड़ेगी।फिलहाल चार मैकेनिकल स्वीपर सड़क पर उतारे गए हैं, लेकिन इनकी उपयोगिता को देखते हुए नॉर्थ एमसीडी ने चार और नए मैकेनिकल स्वीपरों के लिए ऑर्डर दे दिए हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि नार्थ एमसीडी उत्तरी दिल्ली को साफ करने की कोशिश में लगे है और ये नए मैकेनिकल स्वीपर सड़कों की सफाई में निगम की मदद करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments