[bs-embed url=”https://youtu.be/9PK-eqYYTzs”]https://youtu.be/9PK-eqYYTzs[/bs-embed]
दिल्ली-नवीन कुमार
दिल्ली के पीतमपुरा के पुष्पांजलि एन्कलेव में स्थित डीईएवी पुष्पांजली स्कूल में मॉडल यूनाइटिड नेशन 2017 के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल में ये कार्यक्रम दूसरी बार ऑर्गेनाइज हुआ है। जानकारी के मुताबिक पहले इस कार्यक्रम में दो कमेटी बनाई जाती थी जिनमें किसी मुद्दे को लेकर बच्चों के बीच डिबेट होती थी लेकिन इस बार इसमें तीन कमेटी बनाई गई जिसमें यूनाइटिड नेशन सिक्योरिटी कांउसिल, यूएन एचआरसी और इकोसोक है। जिसमें बच्चों को अलग अलग टॉपिक दिए गए जिसके बाद उन्होनें दूसरे देशों के डेलिगेट के तौर पर आपस में डिबेट की। बच्चों ने बताया कि कैसे उन्होनें अपनी-अपनी भूमिकाओं को निभाया। वहीं डीएवी पुष्पांजली की प्रिंसिपल रश्मी राज ने बताया कि क्यों डीएवी पुष्पांजलि मॉडल यूनाइटिड नेशन कार्यक्रम को बच्चों के लिए आयोजित करवाता है। बच्चों के लिए स्कूल में करवाई गई इस तरह कि एक्टिविटीज से बच्चों का मनोबल जरूर बढ़ता है इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि डीएवी पुष्पांजली की ये पहल सराहनीय है जिसमें बच्चे अपने देश की दिक्कतों और जरूरतों को बखूबी समझ सकते हैं।