Sunday, January 26, 2025
spot_img
Homeअपराधमालिक के ही नाती ने ड्राइवर को चाकुओं से गोदा

मालिक के ही नाती ने ड्राइवर को चाकुओं से गोदा

[bs-embed url=”https://youtu.be/9fx3-G6N8sQ”]https://youtu.be/9fx3-G6N8sQ[/bs-embed]

फरीदाबाद -विनोद वैष्णव
फरीदाबाद में मालिक की गाडी को उसी के घर के सामने पार्क करना एक ड्राईवर को उस समय महंगा पड़ गया जब मालिक के नाती यानि कि बेटी के बेटे ने गाडी न हटाने को लेकर ड्राइवर से हुई कहासुनी के बाद उसे चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। रोते बिलखते हुए लोग ड्राईवर आसाराम के परिजन है जो कि अपने मालिक एस.सी. राणा के ही घर में रहता था और ड्राइवर के साथ घर का केयर टेकर भी था। आसाराम के बेटे विष्णु के मुताबिक आरोपी अक्षय उनके कमरे में आया और गाड़ी हटाने को कहने लगा, लेकिन जब आसाराम ने गाड़ी ठीक जगह खड़ी होने की बात कही तो उसने विष्णु की मां से बदतमीजी की और विरोध करने पर आसाराम को चाकुओं से गोद दिया जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने की माने तो आरोपी अभी फरार है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments