[bs-embed url=”https://youtu.be/mgtmuT4NXEc”]https://youtu.be/mgtmuT4NXEc[/bs-embed]
फरीदाबाद -विनोद वैष्णव
NIT फरीदाबाद के मुख्य चौक पर हजारो की संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोग दो नंबर सी ब्लॉक – हरिजन बस्ती के निवासी हैं। इन्हें प्रशासन द्वारा उनके आशियाने को तोड़ने का आदेश दिया गया है जिसके विरोध में हजारों लोगों ने इकठ्ठा होकर बीजेपी सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सी ब्लॉक इलाके में करीब पचास साल पहले खोखों के रूप में बसी ये बस्ती अब पक्के मकानों में बदल चुकी है और हजारों लोग यहाँ अपने आशियाने बनाकर रह रहे हैं। सन 2000 के पास स्थानीय जनकल्याण नाम की समिति ने इस बस्ती को अवैध बताते हुए इसे हटाने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सालों लम्बी सुनवाई होने के बाद अब हाईकोर्ट ने कड़े तेवर अपनाते हुए इस बस्ती को हटाने के फरमान जारी कर दिए है। जिसके चलते नगर निगम ने अब आगामी 11 अक्टूबर को तोड़फोड़ की कार्यवाही करने का फरमान जारी कर दिया है। लोगो का कहना है की वो यहाँ पिछले पचास साल से रह रहे हैं और उन्हें यही रहने दिया जाए। इसके लिए उन्होंने स्थानीय मंत्रियो से अपील करने की बात कही है और साथ में ये भी कहा है की अगर उनके यहाँ तोड़ फोड़ की कार्यवाही हुई तो वो अपने बच्चों को लेकर जीसीबी के आगे लेट जाएंगे। स्थानीय लोग ये भी कह रहे हैं कि अगर प्रशासन उन्हें वहां से हटाना चाहता है तो हमें कहीं भी टू रूम सेट देदे जिससे हम वहां जाकर रह सकें। लोगों का कहना है कि प्रशासन जो मकान हमें दे रहा है वो रहने लायक नहीं है। साथ ही लोगों का कहना है कि अगर सरकार के मुताबिक ये पार्क की जमीन है तो यहां की रजिस्ट्रीयां कैसे हुई ?