[bs-embed url=”https://youtu.be/ACZVfhHoQYg”]https://youtu.be/ACZVfhHoQYg[/bs-embed]
सुल्तानपूरी-अंशुल त्यागी
दिल्ली में अपराधों का सिलिसिला लगातार जोर पकड़ता नजर आ रहा है। अपराधियों को पकड़ने में दिल्ली पुलिस बेबस सी नजर आ रही है। इसी कड़ी में दिल्ली से एक और घटना सामने आई है जिसमें लगभग 23 साल के वकील नाम के युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। मामला संजय गांधी अस्पताल का है,जानकारी के मुताबिक मृतक वकील दिल्ली के अमन विहार में अपने परिवार के साथ रहता था और वहीं अपने मामा के साथ मिलकर बेकरी चलाता था। जानकारी के मुताबिक वकील अपनी बेकरी पर ही था और उसके मामा सप्लाई के लिए बवाना गए थे लेकिन आए दिन उसकी गली से गुजरने वाले सांची ने उसकी दुकान से बिस्किट उठा लिए जिसपर वकील ने उसे टोक दिया और कहा रोज इस तरह से सामान मत उठाया करो। वकील के मामा के मुताबिक वकील की बात से सांची को गुस्सा आ गया और उसने बोला कि हमारा पुलिस भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती तू कौन है और उसके बाद तीन लोगों ने मिलकर वकील को चाकूओं से गोद दिया। मामा के मुताबिक उसी बीवी गर्भवती थी। वकील की शादी को अभी केवल एक साल हुआ था। इसके साथ ही वकील के मामा का ये भी आरोप है कि पुलिस और अस्पताल प्रशासन की वजह से उनके भांजे की जान गई है। साथ ही उनका ये भी कहना है कि पुलिस वाले मामला दर्ज करने की जगह उनसे बदसलूकी कर रही हैं। फिलहाल वकील के मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है और साथ ही वकील के साथ लेकिन लगातार बढ़ रहे अपराधों पर पुलिस का लगाम न लगा पाना और अस्पतालों में डॉक्टरों की लापरवाही कही न कहीं चिंता का विषय जरूर बनी हुई है।