Monday, November 25, 2024
spot_img
Homeअन्यसामाजिक कार्यों में जुटी शिवा को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी

सामाजिक कार्यों में जुटी शिवा को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी

[bs-embed url=”https://youtu.be/mC9V3hGl-4I”]https://youtu.be/mC9V3hGl-4I[/bs-embed]

अभिजीत ठाकुर-किराड़ी

समाज में कई प्रकार से अपनी सेवाएं दे रही शिवा को-ऑपरेटिव थ्रिफ्ट एंड क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड लंबे समय से सामाजिक कार्यों में लगी हुई है। सन 2000 में पं दीपचंद शर्मा द्वारा इस संस्था की नींव रखी गई थी। औपचारिक तौर से इस सोसाइटी की नींव रखी थी दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दिक्षित ने। ये सोसाइटी गरीबों को जिन्हें धनराशि की आवश्यकता होती है उनकी मदद करती है। आज भारी संख्या में सदस्य इस से जुड़े हैं। हर वर्ष ये संस्था एक वार्षिक आम सभा का आयोजन करती है। प्रेम नगर दिल्ली में इस सोसाइटी की आम सभा का 17वां आयोजन पूरे उल्लास के साथ आयोजित किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी सोसाइटी के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारियों ने शिरकत की और मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किए। 18 साल से लगातार समाज की मदद करने में तत्पर ये सोसाइटी अपनी आम सभा के मौके पर महिलाओं को सिलाई मशीन और छात्रों को छात्रवृत्ति बांटती है। अपनी 17वीं आम सभा में इस बार भी महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर करने के लिए सिलाई मशीनों का वितरण किया गया। इस आम सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया । संस्था के अध्यक्ष ने मंच पर अपने विचार प्रस्तुत किए और संस्था की सफलता में सभी मेंबर्स और पदाधिकारियों की अहम भूमिका बताई। कार्यक्रम में बीजेपी विधायक ऋतुराज झा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई साथ ही सांसद उदित राज ने भी इस आम सभा में मच साझा किए। कार्यक्रम में आए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत पूरे भाव के साथ किया गया। इस आम सभा में इस बार कुल 35 मशीने बांटी गई ताकि ये महिलाएं मशीन पाकर अपने जीवन को और अधिक आत्मनिर्भर बना सकें और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए कार्य कर सकें। शिवा को-ओपरेटिव थ्रिफ्ट और क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड के 12 हज़ार मेंबर्स हैं जिनको करीब 25 करोड़ का लोन सोसाइटी के मेंबर्स को दे रखा है। इतने बड़े स्तर पर शायद ही कोई सोसाइटी होगी जो अपने मेंबर्स की इतनी आर्थिक मदद करती होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments