[bs-embed url=”https://youtu.be/Xkr–48_hHU”]https://youtu.be/Xkr–48_hHU[/bs-embed]
फरीदाबाद-जयप्रकाश भाटी
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली एनसीआर में पटाखों के कारण होने वाले पोल्लुशन को देखते हुए इस बार दीवाली से लेकर 31 अक्टूबर तक पटाखे बैन किए थे ताकि एयर पोल्लुशन न हो लेकिन एक तरफ जहां दिल्ली से सटे फरीदाबाद में पटाखों के कारण आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दिया है लेकिन ये धुंआ केवल पटाखों से होने वाले पोल्लुशन का नहीं है ये फरीदाबाद में अलग-अलग स्थानों पर लगी कबाड़ आदि में लगी आग के कारण हुआ है। पिछले 16 घंटों में फरीदाबाद में चार अलग-अलग स्थानों पर आग लगी और जहां भी आग लगी वहां सब कुछ नष्ट हो गया। इन सभी घटनाओं में किसी के हताहत होने का कोई सूचना नहीं है। पहला हादसा फरीदाबाद की राजीव कालोनी में हुआ जहां एक कबाड़े के एक गोदाम में आग लग गई। हादसा नंबर 2 फरीदाबाद के सेक्टर 88 में SRS सिटी के एक फ्लैट में हुआ जब एक फ्लैट की खुली हुई खिड़की में रॉकेट घुस गया और घर में आग लग गई। वहीं तीसरा हादसा बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में हुआ जहां सौ फुटा रोड़ पर कबाड़े में जलता हुआ रॉकेट गिरने से आग लग गई। चौथा हादसा भी फरीदाबाद की चावला कॉलोनी में अग्रवाल धर्मशाला के सामने कूड़े के ढेर में लगी आग से हुआ।