Saturday, May 18, 2024
spot_img
Homeअपराधशालीमार बाग में बंद घर का ताला तोड़कर की चोरी

शालीमार बाग में बंद घर का ताला तोड़कर की चोरी

[bs-embed url=”https://youtu.be/i6GyRfOi1UY”]https://youtu.be/i6GyRfOi1UY[/bs-embed]

शालीमार बाग -योगेन्द्र कुमार
टूटे हुए ताले, और गेट के लॉक से आप अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि मामला चोरी है लेकिन जहां स्थानीय लोगों के मुताबिक पुछले 2 सालों में लगभग 40 चोरियां हो चुकी हो और उसके बाद भी लगातार चोरी की घटनाएं जारी हो तो कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के ऊपर सवाल उठने लाजमी हैं। मामला दिल्ली के पूर्व में स्थित शालीमार बाग के बीसी ब्लाक का है जहां रात को एक बंद घर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल घर में रहने वाले सदस्य पंजाब गए थे लेकिन उसी घर के सामने उनके रिश्तेदार रहते हैं जिन्हें इस सारी घटना की जानकारी मिली। रिशतेदारों के मुताबिक चोरों ने आस-पास के घरों को बाहर से बंद कर आराम से नाशता पानी किया और काफी समय तक चोरी की घटना को अंजाम दिया। साथ ही घर से सोने के कुछ गहने, एलईडी आदि सामान गायब हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो इस इलाके में आए दिन चोरियां होती हैं लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की तरफ से कोई सकारात्मक कार्यवाही नजर नहीं आती। फिलहाल जिस तरीके से एक ही इलाके में लगातार चोरियां हो रही हैं उससे कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस के ऊपर भी सवाल खड़े होते हैं कि आखिर इतनी आसानी से कैसे चोर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, क्यों दिल्ली पुलिस हथकड़ी के सुराखों में चोरों के हाथ नहीं घुसा पा रही है ये एक बड़ा सवाल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments