[bs-embed url=”https://youtu.be/tyF5gw7Sq-k”]https://youtu.be/tyF5gw7Sq-k[/bs-embed]
हरिद्वार -आलोक शर्मा
हरिद्वार में एक शिक्षक की बच्चों के साथ की गई निर्दयता की खबर सामने आई है। शिक्षक द्वारा क्लास के 72 में से 61 बच्चों को फेल करने का मामला सामने आया है। मामले के पीछे की वजह केवल इतनी है कि वो 61 बच्चे इस शिक्षक के यहां ट्यूशन नहीं पढ़ते थे। बच्चों का कहना है कि पिछले 10 सालों से शिक्षक इसी स्कूल में पढ़ा रहा है और बच्चों से धमकी देकर कहता है कि ट्यूशन पढ़ो वरना फेल कर दूंगा। अभिभावकों के मुताबिक उसने अपनी बात को साबित भी कर दिया साथ ही बच्चों का कहना है कि अगर वो पढ़ाई में इतने कमजोर हैं तो उनके बाकी विषयों में सही नंबर कैसे आए। बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल के बाहर इक्ठ्ठा होकर स्कूल के फादर से भी बात की। स्कूल के फादर से इस मामले पर जब बात करनी चाही तो फादर अनुशासन की बात कहकर भागते नजर आए।