Tuesday, January 14, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षाजहाँगीरपुरी के प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी में छिपे सच

जहाँगीरपुरी के प्राथमिक विद्यालय की चारदीवारी में छिपे सच

[bs-embed url=”https://youtu.be/nWMzNPLQBwY”]https://youtu.be/nWMzNPLQBwY[/bs-embed]

जहाँगीरपुरी-अभिजीत ठाकुर
जहाँगीरपुरी ‘सी’ ब्लॉक निगम प्राथमिक विद्यालय की दीवार पर लगा सर्व शिक्षा अभियान का बोर्ड जंग लगने की वजह से खोखला हो गया है , ठीक उसी तरह जिस तरह दिल्ली नगर निगम के सत्ता में काबिज सरकार खोखली हो गई है । नॉर्थ दिल्ली के जहाँगीरपुरी ‘सी’ ब्लॉक के निगम प्राथमिक विद्यालय का वो दृश्य जो बाहर से इमारतों की चारदीवारी में छिप जाता है , और निगम की सत्ता में काबिज सरकार इन इमारतों को दिखा कर विकास कार्यों का दम भरते रहते हैं। सुबह और शाम की शिफ्ट में कुल आठ सौ से ज्यादा बच्चों को शिक्षा दे रहे इस प्राथमिक विद्यालय में मूल भूत सुविधाओं का आभाव हैं। बच्चे जमीन पर दरी या बोरियां बिछा कर बैठने को मजबूर हैं। स्थानीय निगम पार्षद पूनम बागड़ी और स्थानीय नेताओं के साथ क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंदर यादव जब इस स्कूल का दौरा करने पहुँचे तो असलियत सामने आई की दिल्ली नगर निगम में काम कम और ब्रांडिंग ज्यादा चल रही है। बहरहाल पिछले पंद्रह सालों से भाजपा की सरकार निगम में काबिज है। जहाँगीरपुरी वार्ड -21 की निगम पार्षद पूनम बागड़ी ने स्कूल में डेस्क न होने का मुद्दा हाउस में भी जोर शोर से उठाया और ये कहते हुए खुद भी हाउस के फर्श पर बैठ गई थी की अगर उनके क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में बच्चों के बैठने के लिये डेस्क नहीं है तो वो खुद भी हाउस में फर्श पर ही बैठेंगी। लेकिन जब कांग्रेस नेता और पार्षद स्कूल में पहुँचे तो मिड डे मील के रूप में मिलने वाले खाने का हाल भी बद से बदतर पाया। अब देखने वाली बात होगी की निगम प्रसाशन राजनीति को परे रख , इन मासूम बच्चों को डेस्क और बेहतर सुविधाएँ मुहैया कराती है या फिर से बहानेबाज़ी कर फण्ड के किल्लत की गीत गाती रहती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments