Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअपराधजिस दीवार को बना रहा था उसी दीवार ने ले ली जान...

जिस दीवार को बना रहा था उसी दीवार ने ले ली जान !

[bs-embed url=”https://youtu.be/TriHWW5EGdQ”]https://youtu.be/TriHWW5EGdQ[/bs-embed]

फरीदाबाद -जयप्रकाश भाटी
फरीदाबाद सेक्टर 88 में एशियन नाम के अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसके दौरान एक दीवार गिर पड़ी और इस के नीचे दब कर एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, दूसरे घायल मजदूर की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद कार्य कर रहे मजदूरों ने अस्पताल पर सुरक्षा में लारपवही बरतने का अरोप लगाया है तो वहीं अस्पताल की ओर से जवाब मिला कि उन्होंने तो ठेकेदार को निर्माण करने का ठेका दिया था फिर चाहे कुछ भी हो जिम्मेदारी ठेकेदार की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसकी जांच की जा रही है। लापरवाही किसी की भी हो लेकिन एक मजदूर की मौत साफ संकेत हैं कि निर्माणाधीन इमारतों में होनें वाली दर्घटनाओं पर प्रशासन को गौर करने की आवश्यकता है और सख्त दिशा निर्देश जारी करना इस समय की मांग बन चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments