Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअपराधनरेला में फिर दिनदहाड़े हुई लूट और हत्या की वारदात

नरेला में फिर दिनदहाड़े हुई लूट और हत्या की वारदात

[bs-embed url=”https://youtu.be/YJcY87yV7DY”]https://youtu.be/YJcY87yV7DY[/bs-embed]

नरेला (रोहिणी)-अभिजीत ठाकुर
रोहिणी ज़िला के नरेला में आज फिर दिन दहाड़े लूट और हत्या की वारदात ने दहशत फैला दी । नरेला में बाइक सवार तीन बदमाशों ने कार सवार तीन व्यापारियों पर गोली चला दी जिसमें एक की मौक़े पर ही मौत ,जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं तीसरे व्यक्ति की हालत गम्भीर बनी हुई है । घटना आज सुबह की है जब नरेला के बैंक ऑफ़ इंडिया के ठीक सामने इस ग्रे कलर की इक्को कार में सवार दो व्यापारियों और उनके साथ काम करने वाले को लूट के बाद गोली मार दी । घटना में एक व्यक्ति पंकज की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक अन्य की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। तीसरे व्यापारी की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिसे नरेला के हरीशचन्द्र अस्पताल से फ़ोर्टीस के लिये रेफ़र कर दिया गया है । बहरहाल मामला लूट पाट के इरादे से किये जानलेवा हमले का लग रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही नरेला में एक व्यापारी की गोली मार कर हत्या के बाद मंडी और क्षेत्र के सैंकड़ों व्यापारियों के द्वारा विरोध प्रदर्शन देखा गया था और अब ये दूसरी वारदात जिसमें दो जाने जा चुकी हैं । बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रुपयों से भरा एक बैग ले कर भी फ़रार हो गये । बहरहाल लूटी हुई रक़म की पुष्टि नहीं हो सकी है । जानकारी के मुताबिक़ तीन बदमाश काले रंग की पल्सर मोटर्सायकल पर सवार थे और उन्होनें कुल चार राउंड फ़ायरिंग की बहरहाल घटना के बाद व्यापारियों और मंडी में काम करने वाले आढ़तियों में भी दहशत का माहौल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments