Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यदो नेताओं का आपसी विवाद और प्यासी मर रही जनता

दो नेताओं का आपसी विवाद और प्यासी मर रही जनता

[bs-embed url=”https://youtu.be/BFdIQC0K1e4″]https://youtu.be/BFdIQC0K1e4[/bs-embed]

फरीदाबाद -जयप्रकाश भाटी
सड़क पर बैठे लोग फरीदाबाद विधानसभा इलाके के लोग है इनका आरोप है कि दिवाली का मौका है घरो में साफ -सफाई चल रही है लेकिन उनके यहाँ पिछले एक महीने से पानी नहीं आ रहा है , पानी की समस्या झेल रहे लोगो की माने तो इसकी शिकायत वह लोग अपने विधायक और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल से लेकर पार्षद और नगर निगम अधिकारियों से कर चुके है लेकिन उनकी कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महीने से पानी न आने से अब लोगों की समस्या और गहराने लगी है। लोग मजबूरी में रोज 700/800 रूपये खर्च कर टेंकर से पानी मंगा कर अपनी जरूरतें पूरा कर रहे है। उनका आरोप है कि उनके विधानसभा में दो- दो मंत्री है लेकिन दोनों में आपसी मतभेद है उनके मतभेद के चलते वह लोग शिकार हो रहे है जिससे परेशान होकर उन लोगो ने सड़क जाम की है उनकी मांग है की उन्हें जल्द से जल्द पानी दिया जाए यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वो लोग जान भी दे देंगे। सड़क पर जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आये और केवल ये कह कर निकल लिए की जल्द समया का समाधान हो जाएगा। नगर निगम के अधिकारियो ने आश्वासन दिया है और कहा है की आगे से पानी की समस्या नहीं रहेगी इसी आश्वासन के चलते लोगों ने जाम खोला है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments