Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली-ओड इवन को लेकर LG हाऊस पर केजरीवाल की शिकायत करने दल...

दिल्ली-ओड इवन को लेकर LG हाऊस पर केजरीवाल की शिकायत करने दल के सदस्य

[bs-embed url=”https://youtu.be/NgYShvK8YZA”]https://youtu.be/NgYShvK8YZA[/bs-embed]

दिल्ली-नवीन कुमार
दिल्ली एनसीआर सहित पूरा भारत धूंध की चादर में लिपटा हुआ है जिसके कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है जिसपर दिल्ली सरकार को एनजीटी की तरफ से भी फटकार लगाई गई और पूछा गया कि दिल्ली सरकार ने छिड़काव क्यों नहीं करवाया। वहीं राजोरी गार्डन से बीजेपी के दिल्ली विधानसभा के सदस्य और दिल्ली गुरूद्वारा प्रबंधन के जनरल सैक्रेटरी मनजिंदर सिंह सिरसा सहित विपक्ष के एक दल ने दिल्ली के एलजी से मुलाकात की और दिल्ली में हो रहे इस पोल्यूशन से निजात पाने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की। जिसका उन्हें संतुष्टीजनक जवाब भी मिला। वहीं इस मौके पर जब विधायक और मनजिंदर सिंह सिरसा से दिल्ली में दोबारा लागू होने वाले ऑड-इवन फॉर्मुला के बारे में पूछा गय़ा तो उन्होनें केजरीवाल सरकार के इस फैसले पर जोरदार हमला बोला। फिलहाल एलजी की तरफ से जहां एक तरफ विपक्ष खुश नजर आया तो वहीं केजरीवाल के फैसले पर नाराजगी साफ दिखाई दी। अब देखने वाली बात ये होगी की आखिर केजरीवाल का ऑड इवन फॉर्मूला हानीकारक गैसों से भरी इस धुंध को कम करने में कारगर साबित होगा या नहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments