Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeराजनीतिकेशवपुरम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने निकाली जनसमर्थन रैलियां

केशवपुरम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने निकाली जनसमर्थन रैलियां

[bs-embed url=”https://youtu.be/9XNZnsSiVvM”]https://youtu.be/9XNZnsSiVvM[/bs-embed]

डिंपल भारद्वाज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवम्बर को लिया गया नोटबंदी का फैसला एक साहसिक ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक फैसला भी था। दिल्ली बीजेपी केशवपुरम जिले में इस जनजागरण यात्रा के जरिये लोगों को यही समझाने की कोशिश की गई। पीतमपूरा जिला केशवपुरम से नेताजी सुभाष प्लेस तक निकली इस यात्रा में बीजेपी के स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। नोटबंदी के एक साल पूरा होने के बाद बीजेपी जिला केशवपुरम ने नोट बंदी के फायदे गिनाये। जिला केशवपुरम में 3 किलोमीटर तक चली इस जनजागरण यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं का दावा था कि प्रधानमंत्री के इस फैसले से देश में काला धन और आतंकवाद में भी कमी आयी है। बीजेपी ने दिल्ली के सभी जिलों में नोटबंदी के एक साल होने पर ये कार्यकम आयोजित कर विपक्ष के हमले का जबाब दिया है। नोटबंदी और जीएसटी बीजेपी सरकार और विपक्ष के बीच रस्साकसी का मैच बन गया है। अब इस मैच में कौन बाजी मरता है ये देखना अभी बाकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments