गाज़ियाबाद – कविनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ,3 बदमाश गिरफ्तार
गाज़ियाबाद के कविनगर इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई । 20 राउंड फायरिंग के बाद 3 बदमाश पकडे गए। मामला कारोबारी राहुल सक्सेना की हत्या का है शोरुम से निकलने के बाद अपहरण कर लिया गया था। उसके बाद उसके शव को गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम इलाके में लाकर गटर में उल्टा लटका दिया था। जिससे दम घुटने और फेफड़ों में गंदा पानी जाने से उसकी मौत हो गई थी। हत्यारो ने पुलिस और परिवार को चकमा देने के लिए फिरौती की मांग की। पता चला है की एक जमीन को उसका दोस्त हथियाना चाहता था और जिस लड़की से वो प्यार करता था वो अब राहुल से प्यार करने लगी थी। इसी वजह से शीलू ने दो साथियों के साथ एक हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी कि इसी बीच ये तीनो कविनगर में आये और उस जगह पर जा रहे थे जहाँ उन्होंने राहुल को मारा था। ये लोग वहां सबूत मिटाने गए थे लेकिन ये पुलिस के शिकंजे में आ गए। बिना नंबर की कार को पुलिस ने रोका तो घबरा गए और पुलिस पर हमला कर दिया और पकडे गए। इनके पास से पुलिस को मृतक का ए टी एम् और अन्य कागज़ मिले जिससे राज़ खुल गया।
टिप्पणियाँ बंद हैं।