गाजियाबाद – दिल्ली से सटे गाजियाबाद में विजयनगर के एक स्थानीय निवासी द्वारा अवैध मीट शॉप की दुकान बंद करवाने को लेकर जिले की डीएम को ट्वीट किया गया, जिसके बाद फूड विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विजयनगर इलाके में चल रही मीट शॉप को सील कर दिया। बिना लाइसैंस के चल रही दुकान और नियमो की अनदेखी करने पर फूड विभाग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल इलाके के एक स्थानीय निवासी द्वारा गाजियाबाद की डीएम को ट्वीट कर मीट संचालक द्वारा खुले में गन्दे तरीके से मीट काटकर बेचे जाने की शिकायत पर इलाके में छापेमारी की गई, जिससे इस इलाके में मीट कारोबारियों में हड़कम्प मच गया। आनन – फानन में मीट कारोबारी दुकानों को बंद कर भाग गए। जिस दुकान की फोटो डीएम को ट्वीट कर शिकायत की गई उस दुकान को सील कर दिया गया है। वहीं बाकी के मीट कारोबारियों को भी बिना लाइसैंस लिए दुकान को न चलाने के आदेश दिए हैं।