मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर की एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रही हैं। जिसमें शक्ति कपूर मृत्यू के समय मन में आने वाले विचारों को बता रहे हैं। जीवन जीने की कला को भी बताते नजर आ रहे हैं शक्ति कपूर। वे जीवन को जीने की कला के साथ साथ जो लोग धन संपत्ति के फेर में पड़े रहतें है। इसके बारे में बता रहें है,इस वीडियो में उन्होंने कहा कि शायद ये किसी को नहीं मालूम की अंतिम समय में कोई भी धन संपत्ति काम नहीं आती इसलिए अगर आप को असली जिंदगी जीनी है तो दोस्तों की मदद करो अपने परिवार को समझो उनकी मदद करो, और आगे इस वीडियो में कर रहें है कि दौलत की मोह माया इसके चक्कर में न पडो क्यूंकि दौलत धरी की धरी रह जाती है , जब तक जीवन है परिवार के साथ रहो दोस्तों से दोस्ती निभाओ क्यूंकि, कल हो न हो। हिन्दू शास्त्रों में जन्म-मृत्यु एक ऐसा चक्र है, जो अनवरत चलता रहेगा।