Saturday, January 18, 2025
spot_img
Homeमनोरंजनप्रगति मैदान में 37 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ

प्रगति मैदान में 37 वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का शुभारंभ

मंगलवार से प्रगति मैदान में 37 वें इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (आईआईटीएफ) की शुरुआत हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आगाज आज राष्ट्रपत‌ि रामनाथ कोव‌िंद ने क‌िया।14 से 18 नवंबर के बीच ट्रेड फेयर में कारोबारियों की एंट्री होगी जबकि 19 से 27 नवंबर के बीच आम दर्शक मेले का लुत्फ उठा सकेंगे। इस मेले के टिकट प्रगति मैदान मेट्रो को छोड़कर 42 मेट्रो स्टेशन पर मिलेंगे। मेले की टिकट को मेट्रो के कस्टमर केयर से सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक खरीदा जा सकता है। आम दिनों में इसके टिकट की कीमत बड़ों के लिए 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए रहेगी। शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत बड़ों के लिए 120 रुपए और बच्चों के लिए 60 रुपए होगी। 14 से 18 नवंबर के दौरान टिकट की कीमत 500 रुपए होगी । इस बार मेले की थीम ‘स्टार्टअप स्टैंडअप’ रखी गई है। मेले में लगभग 22 देश और 3,000 घरेलू और विदेशी कंपनियां भागीदार के रूप में शामिल होंगी। आईआईटीएफ 2017 का आयोजन भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) कर रहा है। मेले का आयोजन हालांकि पहले से करीब आधे क्षेत्र पर ही किया जा रहा है लेकिन इसमें सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेश भाग लेंगे। उनके लिये अलग से एक बड़ा अस्थायी मंडप बनाया गया है। मेले के प्रवक्ता ने कहा, -‘आधे हिस्से में पुनर्विकास का काम चल रहा है, जहां अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी कन्वेंशन सेंटर बनाया जा रहा है, जो 2019 में पूरा होगा। इसमें 15,000 भागीदार शामिल होंगे, जो एक विश्व रिकार्ड होगा।’ इस साल मेले का भागीदार देश वियतनाम है और फोकस देश किर्गिस्तान है। इस साल मेले में पाकिस्तान भी भाग नहीं ले रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments