Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeअपराधफरीदाबाद -एक और अय्याश बाबा की खुली पोल ,संत युवराज ने महिला...

फरीदाबाद -एक और अय्याश बाबा की खुली पोल ,संत युवराज ने महिला के साथ किया रेप

[bs-embed url=”https://youtu.be/HUbSQ7PujoI”]https://youtu.be/HUbSQ7PujoI[/bs-embed]

फरीदाबाद-मनोज सूर्यवंशी
बेड पर रोती नज़र आ रही ये वहीं महिला है जिसनें फरीदाबाद में एसीपी कार्यालय के अंदर जहर खा लिया और जहर खाने के पीछे का कारण इस महिला ने एक कथावाचक को बताया। रोती हुई इस महिला के मुताबिक पुलिस ने भी इसे धमकी दी थी। महिला ने ये भी बताया कि आखिर क्यों वो सीधा एसीपी के ऑफिस आई। दरअसल मीनू नाम की इस महिला के मुताबिक युवराज नाम का संत पिछले तीन साल से उसका शोषण कर रहा था और उसके प्लॉट पर भी कब्जा कर लिया था। महिला के मुताबिक जब उसने संत से अपना प्लाट मांगा तो उसने उसे घर आकर धमकी भी दी। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाबा को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरसत में भेज दिया है। वही आरोपी बाबा अपने आपको बेकसूर बता रहा है। उसके मुताबिक ये सारा मामला उसे फंसाने के लिए रचा गया है। उसके मुताबिक़ वो पूरी तरह से निर्दोष है। हालाकिं महिला की हालत अभी स्थिर है लेकिन सवाल ये है कि अगर महिला सही बोल रही है तो आखिर कब तक ऐसे अय्याश बाबाओं का बोलबाला रहेगा। आखिर क्यों पुलिस और प्रशासन ऐसे कथावाचकों और बाबाओं पर नकेल नहीं कसता ये एक बड़ा सवाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments