[bs-embed url=”https://youtu.be/x9ghklumr8o”]https://youtu.be/x9ghklumr8o[/bs-embed]
रोहिणी – अंशुल त्यागी
बच्चों के अंदर जीतने का ये जुनून, कोर्ट में दिख रही ये मेहनत, मौके को भुनाने की कोशिश और प्वाइंट। ये नजारा दिल्ली के रोहिणी सैक्टर-22 में स्थित महाराजा अग्रसेन कॉलेज का है जहां 7वें महाराजा अग्रसेन एनउल वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली-एनसीआर के करीब 40 कॉलेज की टीमों ने भाग लिया।अग्रसेन कॉलेज में इस साल आयोजित हुआ ये टूर्नामेंट 2 और 3 तारीख को होगा। अग्रसेन कॉलेज के खेल परिसर में एक साथ 4 से 5 मैच खेले जा रहे थे और सभी टीमों में भी जीतने का जज्बा देखते ही बनता था। साथ ही परिसर में मौजूद सभी बच्चे और बड़े ध्यान से खेलती हुई टीमों को देख रहे थे। 7वी बार आयोजित हुए इस वॉलीबाल टूर्नामेंट में मेटेस् के फाउंडर डॉ नंद किशोर गर्ग से लेकर कॉलेज के सभी स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। कॉलेज के फाउंडर डॉ नंद किशोर गर्ग जी ने इस टूर्नामेंट के आयोजन के पीछे की वजह को बताया और साथ ही बच्चों के लिए खेल कूद के क्षेत्र से जुड़ने की बात कही। वहीं मैट्स कॉलेज के ज्वाइंट जनरल सैक्रेटरी मोहन गर्ग ने कॉलेज में आयोजित हुए टूर्नामेंट की की जानकारी दी। जिस तरह से महाराजा अग्रसेन कॉलेज बच्चों को उनकी सेहत ठीक रखने और फिट रखने के लिए इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन करता है वो वाकई सराहनीय है। साथ ही पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद का मिश्रण बच्चों के लिए लाभकारी भी है।