[bs-embed url=”https://youtu.be/rH4FpLkRIug”]https://youtu.be/rH4FpLkRIug[/bs-embed]
फरीदाबाद – मनोज सूर्यवंशी
फरीदाबाद की वाईएमसीए यूनिवर्सिटी में निजी स्कूलों द्वारा एक साइंस एग्जीविशन का आयोजन किया गया जिसमें फरीदाबाद के स्कूलों ने अपने प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में दिखाए जहां पर इन प्रोजेक्ट को देखने के लिए फरीदाबाद के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के बच्चे पहुंचे। इस एग्जिविशन में लगभग 75 स्कूलों ने भाग लिया, जिसमें मॉडर्न BP स्कूल ने भारत के स्वछता अभियान को देखते हुए अपना प्रोजेक्ट तैयार किया जिसमें बच्चों ने सोलर ऊर्जा से चलने वाली ट्रेन बनाई और सोलर ऊर्जा से चलने वाला डस्टबिन बनाया। डस्बिन की खासियत ये थी कि डस्टबिन फुल होने के बाद उसकी जानकारी मैसेज के द्वारा मिल जाएगी। बच्चों द्वारा बनाए गए इस प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर की तरफ से BP स्कूल के बच्चों को सम्मानित भी किया गया और इस एग्जीविशन में मॉर्डन बीपी स्कूल को पहला स्थान मिला। इस प्रोजेक्ट को लोगों ने खासा पसंद किया और बच्चों के अंदर भी इसे लेकर खुशी दिखी।