[bs-embed url=”https://youtu.be/Bciuu2B1BGY”]https://youtu.be/Bciuu2B1BGY[/bs-embed]
दिल्ली-राकेश चावला
सीलमपुर विधानसभा की सड़कों से तीन फूट ऊँची पानी की फुआरें उठती रहती है। ये कोई फुव्वारा तो नही है लेकिन एसा नहीं है यहाँ दिल्ली सरकार की पानी की पाइप लाइन है जो फूटी हुई है और जिसमे से हर रोज हज़ारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है जब पानी का प्रेशेर जायदा होता है तो पानी का फुआरे कई फिट ऊँचा हो जाता है। ऐसा नहीं है कि स्थानीय नेता और प्रसाशन इस से बेखबर है शिकायत दी गई लेकिन हालात सुधर नहीं हैं। सीलमपुर विधानसभा समेत यमुनापार में कई इलाके ऐसे है जहाँ तक दिल्ली सरकार टेंकरों द्वारा पानी की आपूर्ति को पूरा करती है लेकिन क्या वाकिए में सरकार द्वारा भेजा जा रहा है पानी लोगों की प्यास बुझा रहा है लेकिन एसा नहीं है आज भी कई जगह लोग खरीदकर पानी पीते है कई क्षेत्रों में टेंकरों द्वारा भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और सीलमपुर विधानसभा में हर रोज हजारो लीटर पानी बर्बाद हो जाता है दोषी कौन है ये तो आप भी बता सकते है मगर इतना जरूर है कि इस तरह की शिकायते जल बोर्ड की लापरवाही दर्शाती है। हालांकि क्षेत्र के विधायक का कहना है कि जल्द ही टूटी हुई पाइपलाइन को ठीक कर दिया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पानी के सही इस्तेमाल पर जोर देते है लेकिन दिल्ली जल बोर्ड में काम करने वाले कर्मचारी जमीन पर कितना पानी बचा रहे है ये तस्वीरे उसकी गवाह है । बहराल जो पानी बर्बाद हो चुका और हो रहा है उससे दिल्ली की काफी जनता की प्यास जरुर बुझाई जा सकती थी।