Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeअन्यकेशवपुरम जोन में आयोजित हुई साप्ताहिक वार्ड मिटिंग,बताई क्षेत्र की समस्याएं

केशवपुरम जोन में आयोजित हुई साप्ताहिक वार्ड मिटिंग,बताई क्षेत्र की समस्याएं

केशवपुरम-डिंपल भरद्वाज
केशवपुरम जोन में साप्ताहिक मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें जोन के सभी निगम पार्षदों ने अपनी मौजुदगी दर्ज कराई और अपने अपने इलाके की सम्सयाएं बोर्ड के सामने रखी साथ ही समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई एक तरफ कुछ लोगों ने इस मिटिंग को बेबुनियाद बताया तो वहीं कुछ निगम पार्षद इसके पक्ष में नजर आए मिटिंग में सफाई गाय़ और कुत्ते जैसी सम्सयाएं भी सामने आई इनसे निपटने के लिए भी रणनितियों पर ध्यान दिया गया। निगम पार्षद योगेश वर्मा ने इस मिटिंग को लेकर कहा की सभी की समस्या को सुना गया और उनका निवारण जल्द से जल्द कराया जाएगा। मीटिंग में मौजूद निगम पार्षद विकास गोयल ने नाराजगी जताते हुये कहा की मिटिंग का कोई फायदा नजर नहीं आया। साथ ही निगम पार्षद अंजु जैन ने स्टाफ की कमी को काम में रुकावट बताया। वहीं इस मौके पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के स्टैंडिंग कमिटी नीरज गुप्ता ने बताया कि मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया कि अवैध रेहड़ी पटरी और शराब ठेकों के पास नॉन वेज इत्यादि वालों को हटाया जाएगा जिससे जाम जैसी समस्याएं भी उत्पनन न हों। फिलहाल अब इस मीटिंग का नतीजा क्या होगा ये तो वक़्त ही बताएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments